Anushka Sharma के अलावा इन एक्ट्रेस ने भी फ्लॉन्ट किया है अपना बेबी बंप | Boldsky

2020-09-22 8

Anushka Sharma shared a picture of herself on Instagram, in which she was seen flaunting a baby bump wearing a swimsuit. However, she is not the only actress who has done so. Earlier too many Bollywood actresses have been seen flaunting their baby bump in a bikini or swimsuit look. Some had got photoshoots done in this look, which made huge headlines.

अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह स्विमसूट पहन बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं। हालांकि, वह अकेली ऐसी अदाकारा नहीं हैं, जिन्होंने ऐसा किया है। इससे पहले भी कई बॉलीवुड ऐक्ट्रेसेस अपने बेबी बंप को बिकीनी या स्विमसूट लुक में प्राउडली फ्लॉन्ट करती दिखाई दे चुकी हैं। कुछ ने इस लुक में फोटोशूट भी करवाए थे, जिन्होंने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं।

#Anushkasharma #Babybump